साउथ स्टार वरुण तेज ने अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी लावण्या त्रिपाठी संग रोमांटिक तस्वीरें साझा कर चर्चा बटोरी। कपल ने पहली बार अपनी नन्ही बेटी की झलक भी दिखाई, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया। इस पोस्ट पर फैन्स और सेलिब्रिटी दोस्तों ने शुभकामनाओं की बौछार की।
वरुण तेज एनिवर्सरी: साउथ अभिनेता वरुण तेज ने सोमवार को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी लावण्या त्रिपाठी के साथ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिनमें कपल के साथ उनकी नन्ही बेटी की झलक भी नजर आई। यह तस्वीरें उन्होंने हैदराबाद में अपने निजी जश्न के दौरान साझा कीं। वरुण ने पोस्ट में लावण्या के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखा कि वह उनकी जिंदगी को और खूबसूरत बनाती हैं। यह पहली बार है जब कपल ने बेटी की झलक सार्वजनिक की और सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई।
रोमांटिक पोस्ट से जताया प्यार
एनिवर्सरी पर शेयर की गई तस्वीरों में वरुण और लावण्या एक-दूसरे को प्यार से सराबोर करते नजर आए. एक फोटो में वरुण पत्नी को किस करते दिखे, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया. इन तस्वीरों पर फैन्स के लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो रही है.
वरुण तेज ने कैप्शन में लिखा कि लावण्या उनकी जिंदगी को हर दिन खूबसूरत बनाती हैं. यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कपल को सेलिब्रिटी दोस्तों ने भी बधाइयां दीं.

बेटी संग दिखाई खुशहाल फैमिली
पोस्ट की तीसरी तस्वीर में कपल अपनी नन्ही बेटी के साथ पोज देता नजर आया. हालांकि बेबी गर्ल का चेहरा नहीं दिखाया गया, लेकिन यह पहला मौका है जब वरुण ने अपनी बेटी को इस तरह अपने फैन्स के सामने पेश किया. कपल इसी साल माता-पिता बना था और दिवाली पर भी इन्होंने बेटी संग तस्वीरें शेयर की थीं.
फैंस इस फैमिली मोमेंट को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर वरुण और लावण्या को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
लव स्टोरी और वर्कफ्रंट
वरुण तेज और लावण्या की मुलाकात फिल्म ‘मिस्टर’ के सेट पर हुई थी. लंबे समय तक डेटिंग के बाद कपल ने जून 2023 में सगाई और नवंबर 2023 में इटली के टस्कनी में शादी की थी. यह दोनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शामिल हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण तेज आखिरी बार 2024 में रिलीज फिल्म ‘मटका’ में नजर आए थे. दर्शकों को अब उनकी अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार है.
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी को प्यार और परिवार के साथ खास बना दिया. उनकी बेटी की पहली झलक ने फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. कपल के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.












