Columbus

WBBL 2025: एश्ले गार्डनर ने रचा इतिहास, पांच विकेट लेकर तोड़ा एलिस पेरी का बड़ा रिकॉर्ड

WBBL 2025: एश्ले गार्डनर ने रचा इतिहास, पांच विकेट लेकर तोड़ा एलिस पेरी का बड़ा रिकॉर्ड

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 का आगाज 9 नवंबर से हुआ और सीजन के तीसरे ही मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 की शुरुआत 9 नवंबर से हुई, और सीजन के तीसरे ही मैच में सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलते हुए गार्डनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और मैच को एकतरफा बना दिया। 

उनके इस प्रदर्शन के साथ ही सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज हो गए। एश्ले गार्डनर का यह 5 विकेट हॉल न केवल टीम की बड़ी जीत का कारण बना, बल्कि उन्होंने लीग के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया।

एश्ले गार्डनर की ऐतिहासिक गेंदबाजी

गार्डनर शुरू से ही लय में दिखीं और सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करती रहीं। पारी के आठवें ओवर में उन्होंने पर्थ की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) को महज 3 रन पर पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद अगली गेंद पर पेज स्कोलफील्ड (Paige Scholfield) को बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसी ओवर ने मैच की दिशा बदल दी।

इसके बाद उन्होंने लगातार दबाव बनाए रखा और क्लो एन्सवर्थ (Chloe Ainsworth), अलाना किंग (Alana King) और लिली मिल्स (Lilly Mills) को आउट कर अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 5 विकेट झटके — जो WBBL इतिहास में सिडनी सिक्सर्स की ओर से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स की पूरी टीम 19.3 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई।

एलिस पेरी का रिकॉर्ड टूटा

गार्डनर ने अपनी इस शानदार गेंदबाजी से अपनी ही टीम की सीनियर खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

  • गार्डनर का प्रदर्शन: 5 विकेट पर 15 रन (5/15) बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, 2025
  • एलिस पेरी का पिछला रिकॉर्ड: 5 विकेट पर 22 रन (5/22) बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, 2023

इससे पहले सिडनी सिक्सर्स की ओर से सबसे अच्छे आंकड़े पेरी के नाम थे, लेकिन अब गार्डनर ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है।

सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

  • एश्ले गार्डनर – 5/15, बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स (2025)
  • एलिस पेरी – 5/22, बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स (2023)
  • सारा एले – 4/8, बनाम होबार्ट हरिकेंस (2016)
  • डेन वैन नीकर्क – 4/13, बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स (2018)

सिडनी सिक्सर्स की आसान जीत

पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम 109 रन ही बना सकी। पर्थ की ओर से मिकाइला हिंकली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी ने 20 और फ्रेया कैंप ने 16 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर्स एलिस पेरी (Ellyse Perry) और सोफिया डंकली (Sophia Dunkley) ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को 12.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 112 रन तक पहुंचा दिया।

  • एलिस पेरी: 37 गेंदों में 47 रन (7 चौके)
  • सोफिया डंकली: 40 गेंदों में 61 रन (8 चौके, 2 छक्के)

इस जीत के साथ सिडनी सिक्सर्स ने WBBL 2025 में अपना खाता शानदार अंदाज में खोला और अंकतालिका में मजबूत शुरुआत की। मैच के बाद एश्ले गार्डनर ने कहा, यह एक खास दिन था। टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी। मैंने बस अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान रखा और योजना के मुताबिक गेंदबाजी की। कप्तान के तौर पर यह शुरुआत मेरे लिए यादगार रहेगी।

Leave a comment