Columbus

WI vs PAK 3rd ODI: जेडन सील्स ने डेल स्टेन का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, मात्र 18 रन देकर झटके 6 विकेट

WI vs PAK 3rd ODI: जेडन सील्स ने डेल स्टेन का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, मात्र 18 रन देकर झटके 6 विकेट

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ब्रायन लारा स्टेडियम पर करारी हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही विभागों में पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के सामने बेबस नजर आई। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 202 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेले गए इस मैच में 23 वर्षीय तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 7.2 ओवर में मात्र 18 रन देकर 6 विकेट झटके और डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती झटकों के बाद कप्तान शाई होप ने पारी को संभालते हुए 94 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके साथ जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों पर नाबाद 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 250 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अंतिम ओवरों में हुई तेज रनगति की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए।

पाकिस्तान की पारी हुई ध्वस्त

295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। नई गेंद से जेडन सील्स ने पहले ही ओवर से कहर बरपाना शुरू कर दिया। उन्होंने सईम आयूब और अब्दुल्लाह शफीक को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। इसके बाद बाबर आजम (9 रन), मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और हसन अली को भी चलता किया।

पाकिस्तान के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए और 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गए। सलमान अली आगा ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

डेल स्टेन का रिकॉर्ड टूटा

जेडन सील्स का यह स्पेल पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के नाम था, जिन्होंने 39 रन देकर 6 विकेट झटके थे। स्टेन और सील्स के अलावा केवल श्रीलंका के थिसारा परेरा ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 6 विकेट लेने का कारनामा किया है। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

  • विंस्टन डेविस – 7/51 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1983
  • कॉलिन क्रॉफ्ट – 6/15 बनाम इंग्लैंड, 1981
  • जेडन सील्स – 6/18 बनाम पाकिस्तान, 2025

यह प्रदर्शन 42 वर्षों में किसी वेस्टइंडीज गेंदबाज का वनडे में सबसे बेहतरीन रहा। सील्स को 3 मैचों में 10 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों अवॉर्ड मिले।

जेडन सील्स का करियर सफर

जेडन सील्स 2020 अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। अब तक वह 21 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम टेस्ट में 88 और वनडे में 31 विकेट दर्ज हैं। 23 साल के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की खासियत यह है कि वह टी20 लीग से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उनकी गेंदबाजी में शुरुआती स्पेल में तेज रफ्तार के साथ सटीक लाइन-लेंथ देखने को मिलती है, जो विपक्षी टीम को शुरू से दबाव में डाल देती है।

Leave a comment