Columbus

ZIM vs NZ 2nd Test: जिम्बाब्वे 125 रन पर ऑलआउट, पहले दिन न्यूजीलैंड का दबदबा

ZIM vs NZ 2nd Test: जिम्बाब्वे 125 रन पर ऑलआउट, पहले दिन न्यूजीलैंड का दबदबा

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह मेहमान टीम के नाम रहा। पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे की पारी को सस्ते में समेट दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पहले दिन पूरी तरह मेहमान टीम न्यूजीलैंड के नाम रहा। पहले कीवी गेंदबाजों ने मेज़बानों को सस्ते में समेटा और फिर बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत करते हुए मजबूत बढ़त बना ली। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड 49 रनों की बढ़त के साथ मजबूती से क्रीज पर डटा रहा।

पहली पारी में जिम्बाब्वे की बड़ी नाकामी – सिर्फ 125 रन पर ऑलआउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। तेज गेंदबाज मैट हेनरी और डेब्यू कर रहे ज़कारी फाउलकेस की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम महज 125 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने बनाए। उन्होंने 44 रन की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर क्रेग एर्विन ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

  • निक वेल्च – 11 रन
  • सीन विलियम्स – 11 रन
  • कप्तान क्रेग एर्विन – 7 रन (28 गेंद)
  • सिकंदर रजा – 5 रन
  • ब्रायन बेनेट और ट्रेवर ग्वांडू – शून्य
  • विंसेंट मासेकेसा – 1 रन
  • ब्लेसिंग मुजाराबानी – 3 रन
  • तनाका चिवांगा – 4 रन

गेंदबाजी में मैट हेनरी सबसे सफल रहे। उन्होंने 5 विकेट झटके, जबकि ज़कारी फाउलकेस ने 4 विकेट चटकाए। मैथ्यू फिशर को 1 सफलता मिली।

न्यूजीलैंड की तूफानी शुरुआत – कॉनवे और यंग की साझेदारी

कम स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही सत्र से मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और विल यंग ने मिलकर पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की, जिसने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। ट्रेवर ग्वांडू ने इस बड़ी पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने विल यंग को बोल्ड किया, जिन्होंने 101 गेंदों पर 74 रन बनाए और अपनी पारी में 11 चौके जड़े। दिन का खेल खत्म होने तक डेवोन कॉनवे 79 रन और जैकब डफी 8 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड 174/1 के स्कोर पर था और उसे पहले से ही 49 रनों की बढ़त हासिल है। ऐसे में कीवी टीम दूसरे दिन बड़े स्कोर की ओर नज़रें गड़ाए हुए है, ताकि पहली पारी में ही मैच पर अपना मजबूत नियंत्रण बना सके।

Leave a comment