अजय देवगन ने कहा- ‘नाटू-नाटू’ को मेरी वजह से मिला ऑस्कर, यूजर्स बोले- इस ऐपिसोड का इंतजार है
इस दौरान कपिल शर्मा ने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर जीतने पर अजय देवगन को बधाई दी। फिल्म ‘RRR’ के फ्लैशबैक सीक्वेंस में अजय देवगन ने काम किया था
दरअसल, अजय देवगन अपने बहुत बुरे डांसर होने की तरफ इशारा कर रहे थे। फैंस ने अजय के जोक को बहुत पसंद किया।
अजय और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को बड़े परदे पर रिलीज होगी। डायरेक्टर के तौर पर ये अजय देवगन की चौथी फिल्म है