अभिनेत्री आकांक्षा सुसाइड केस में सिंगर समर सिंह पर FIR:
मां बोली- रिलेशनशिप में बेटी को धोखा दिया, प्रताड़ित किया...उसको मार डाला
समर पर आकांक्षा को प्रताड़ित करने का आरोप
आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा, ''समर बेटी को 3 साल से प्रताड़ित कर रहा था। फिल्म में काम करने पर पैसा नहीं देता था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी
वहीं, आकांक्षा के शव का आज पोस्टमॉर्टम भी होगा। रिपोर्ट आने के बाद काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी। दूसरी तरफ फोरेंसिक टीम ने भी कमरे की जांच कर सबूत इकट्ठा किए हैं।
सिंगर समर सिंह समेत 4 पर केस
इस मामले में एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का केस लग रहा है क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। उनकी मां की तहरीर (लिखित शिकायत) पर सिंगर समर सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत FIR दर्ज की गई