जिस वक्त आपकी जीत अनाउंस हुई, कैसा महसूस हुआ?
वह बेहद स्वप्निल और जादुई एहसास था। कार्तिकी और हमने एक दूसरे को गले लगाया। मैं उसे लगातार कहती रही कि जल्दी चलो मंच पर, क्योंकि हमें तब भी यकीन नहीं हो रहा था कि हमारी डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर मिला है। यह भारत की ओर से पहला होम प्रोडक्शन है, जिसने ऑस्कर