भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने मंगलवार को एबी डिविलियर्स के साथ यूट्यूब पर 'द 360 शो' के लिए लाइव सेशन किया। इस दौरान एबी और कोहली के बीच कई इवेंट्स को लेकर बातचीत हुई।
कोहली ने बताया कि वे टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा सम्मान देते हैं। इसलिए अब टेस्ट में शतक लगाने के बाद शतक का असली सूखा खत्म हुआ है। साथ ही विराट ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बातें की।
विराट ने पॉडकास्ट में बताया कि साल 2013 में मुझे जिम्बाब्वे टूर के लिए भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी। इसके बाद ही मुझे एड करने के ऑफर आने लगे। मेरे मैनेजर ने बताया कि मेरा शूट अनुष्का के साथ होने वाला है।
भले ही मैं टी-20 और वनडे में शतक लगा चुका था, लेकिन टेस्ट में शतक लगाने के बाद अब मुझे बेहतर महसूस हो रहा है।