कन्नड़ एक्ट्रेस राम्या बोलीं- उस वक्त राहुल गांधी ने इमोशनल सपोर्ट दिया
दुख और पीड़ा को कभी काम के बीच नहीं आने दिया
दिव्या स्पंदना के नाम से मशहूर राम्या वीकेंड विद रमेश सीजन 5 में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे संसद की कार्यवाही के बारे में कुछ नहीं पता था
राहुल गांधी ने भावात्मक मदद रूप से काफी मदद की
राम्या 2012 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूथ विंग से जुड़ीं थीं। 2013 में उन्हें कर्नाटक के मांड्या से उपचुनाव लड़ने का मौका मिला जिसमें उन्होंने जनता दल (सेक्यूलर) के सीएस पुट्टाराजू को 67 हजार से अधिक वोटों से हराया था। हालांकि 2014 में हुए आम च
राजनीति के लिए फिल्मों से संन्यास लिया, अब दोबारा वापसी करने को तैयार
राम्या ने फिल्मों में डेब्यू दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की 2003 में आई फिल्म 'अभी' से की थी। इसके अलावा उन्होंने और भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। 2012 में उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन करने बाद फिल्में छोड़ने की घोषणा की।