ये कहना है शशिकांत पेडवाल का, जो पिछले 15 सालों से अमिताभ बच्चन के हमशक्ल के तौर पर पहचाने जा रहे हैं।
शशिकांत मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं और धर्मेंद्र, दिलीप कुमार समेत कई नामी स्टार्स की मिमिक्री करते हैं। गवर्नमेंट ITI कॉलेज, पुणे में प्रोफेसर भी हैं। फिल्म झुंड (2022) में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का काम किया था।