मेरी तस्वीर को अपनी समझ बैठे थे अमिताभ बच्चन:

बोले- मेरे घरवाले भी धोखा खा जाएंगे, 1000 कोरोना मरीजों से बिग बी बनकर बात की

‘10वीं क्लास में मुझे पता चला कि मैं अमिताभ बच्चन जैसा दिखता हूं।

र खुद पर काम करके मैंने उनकी तरह बनने की कोशिश की। 2011 में मेरी मुलाकात अमिताभ जी से हुई। मैंने उनको अपनी तस्वीरें दिखाईं, लेकिन उन्हें लगा कि वो उनकी तस्वीरें हैं।

ये कहना है शशिकांत पेडवाल का, जो पिछले 15 सालों से अमिताभ बच्चन के हमशक्ल के तौर पर पहचाने जा रहे हैं।

शशिकांत मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं और धर्मेंद्र, दिलीप कुमार समेत कई नामी स्टार्स की मिमिक्री करते हैं। गवर्नमेंट ITI कॉलेज, पुणे में प्रोफेसर भी हैं। फिल्म झुंड (2022) में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का काम किया था।

मेरा जन्म 5 जुलाई 1970 को नासिक के पास एक छोटे से गांव में हुआ था

पापा की आमदनी अच्छी नहीं थी इसलिए 13 साल की उम्र से ही मैंने कमाना शुरू कर दिया था। सुबह 6 बजे उठकर पाव बेचने निकल जाता था, फिर स्कूल जाता था। पाव बेचकर मुझे 2 रुपए मिलते थे।

Next Story