पहली बार रेखा का मेकअप करते हाथ कांपने लगे, अब 56 देशों में 450 मेकअप प्रोडक्ट
मेकअप के इन समानों के अलावा स्टूडियो में 80 के दशक से लेकर अभी तक के लगभग सभी फिल्मी स्टार्स की तस्वीरें भी थीं।
लाइफ पार्टनर भी हैं। भरत मेकअप आर्टिस्ट हैं और डोरिस हेयर स्टाइलिस्ट। उन्होंने बताया कि दोनों 40 साल से साथ काम कर रहे हैं। भरत और डोरिस देश के पहले ऐसे मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने खुद के मेकअप ब्रांड B&D की शुरुआत की है।
मैंने 12वीं पास करने के बाद और भरत 11वीं क्लास के बाद से ही ये फील्ड ज्वाइन कर लिया था। उस वक्त मैं 17 साल की थी और इंडस्ट्री की सबसे यंगेस्ट हेयर ड्रेसर थी।