अजय के बर्थडे पर अरुणा ईरानी ने कहा- फोन पर आवाज बदलकर अमरीश पुरी को मिलने बुलाया
मेरी अजय से पहली मुलाकात फूल और कांटे के सेट पर हुई थी। वो उसकी पहली फिल्म थी। वो एक बेहतरीन इंसान है। मैं उनके पिता को पहले से जानती थी। हमने कई ऐसी फिल्में कीं जिनमें वो फाइट डायरेक्टर थे।
मेरे साथ तो उनका बर्ताव बहुत अच्छा था। उनके पिता को भी हम सालों से जानते थे। उसकी पहली फिल्म फूल और कांटे में भी हम साथ थे। वो बहुत अच्छा इंसान है।
जैसे लोग अपने रिश्तेदारों को प्रोटेक्ट करते हैं, वैसे ही राजू (अजय) मेरे साथ करता था। मेरे साथ उसके बहुत अच्छे रिश्ते हैं। काजोल भी मेरी करीबी रही है, लेकिन एक बार टीवी सीरियल में आने के बाद उधर जाना ही नहीं हुआ। अगर मैं राजू को कहूं कि कोई काम करना है