कुली ने देखा और पुलिस को दिया, बाद में वो फोन अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट का निकला
दादर रेलवे स्टेशन पर दशरथ दौंड रोजाना 300 रुपए कमाते हैं। ऐसे में अगर उनके सामने डेढ़ लाख का फोन दिखेगा तो कुछ समय के लिए आंखें जरूर चमक सकती हैं।
पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह फोन अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का है। दीपक सावंत के परिवार वालों से संपर्क किया गया। वहां दशरथ की ईमानदारी से खुश होकर मोबाइल फोन के मालिक ने उन्हें एक हजार रुपए का इनाम दिया।
दशरथ को ये फोन 21 मार्च की रात को मिला था। जब वो अपना काम करके प्लेटफार्म नंबर चार की तरफ टहल रहे थे तभी उन्हें वो फोन दिखा।