ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख रुपए और फैंसी कार, देबोस्मिता बनीं फर्स्ट रनर अप
ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषि ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं विनर बन गया हूं। ये बेहतरीन फीलिंग हैं। जैसे ही विनर के तौर पर मेरा नाम लिया गया, मुझे लगा जैसे मेरा सपना सच हो गया हो। इतने पसंद किए जाने वाले शो की लीगेसी अपने नाम से साथ आगे ले जाना मेर
कोलकाता की देबोस्मिता रॉय शो की फर्स्ट रनर अप बनीं। चैनल ने देबोस्मिता को उनके म्यूजिक के पैशन के लिए बधाई देते हुए लिखा- देबोस्मिता ने इंडियन आइडल से बनाई अपनी अलग पहचान। आपको बधाई, देबोस्मिता!