नीता अंबानी ने भरतनाट्यम करते देखा था

NMACC का सपना:8400 क्रिस्टल से बना थिएटर, बच्चों-बुजुर्गों और स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन 31 मार्च 2023 को हुआ है।

स कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में देश और दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। टॉम हॉलैंड, जैंड्या, गीगी हदीद जैसी इंटरनेशनल हस्तियों ने भी कल्चरल सेंटर के पिंक कारपेट पर वॉक कर दुनियाभर की नजरें इस सेंटर पर टिका दीं।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीति, अध्यात्म से जुड़ी हस्तियों से सजा पिंक कारपेट

NMACC का उद्घाटन 31 मार्च को हुआ है। इस दौरान इंडियन सेलिब्रिटी रजनीकांत, शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियों ने पिंक कारपेट पर वॉक कर देशभर के लोगों का ध्यान इस सेंटर की तरफ खींचा।

नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर का उद्देश्य

नीता अंबानी ने 6 साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था, जो समय के साथ उनके जीवन का अहम हिस्सा बना रहा है। भरतनाट्यम नीता अंबानी के लिए मेडिटेशन की तरह है। नीता को कला से खास लगाव है,

Next Story