लिखा-‘मिनी मी और मैं’, फैंस आर्यन खान संग DDLJ 2 की करने लगे मांग
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में मां-बेटी व्हाइट कलर के आउटफिट में कहर ढा रही हैं. जहां काजोल हमेशा की तरह दिल खोलकर हंस रही हैं, वहीं बेटी भी कातिल स्माइल से फैंस को घायल कर रही है
काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी न्यासा की सिंगल और खुद के साथ ट्विनिंग करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं
सिल्वर कलर की डीप नेकलाइन मरमेड गाउन में न्यासा बेहद क्यूट लग रही हैं. इस फोटो को देख एक फैन ने लिखा आपकी खूबसूर स्माइल और अजय देवगन की नशीली आंखे, प्लीज आर्यन खान के साथ DDLJ 2 में लॉन्च कर दें