नानी की थ्रिलर HIT 3 ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल, अब बारी है ओटीटी पर देखने की! जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म।
1 मई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, दर्शक बोले – पैसा वसूल थ्रिलर!
फिल्म 5 जून 2025 के आसपास Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है। बस सब्सक्रिप्शन तैयार रखो
नानी एक क्रूर मर्डर की जांच करते हुए सीरियल किलर्स के जाल में फंसते हैं। हर सीन है थ्रिल से भरा
Arjun Sarkar के किरदार में नानी ने दिखाया जबरदस्त एक्शन और इमोशन का कॉम्बो।
श्रीनिधि शेट्टी, राव रमेश, ब्रह्माजी जैसे एक्टर्स ने निभाए मजबूत किरदार – सबका रोल अहम।
अगर आप सस्पेंस-लवर्स या नानी के फैन हैं, तो HIT 3 को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर डालें!