"HIT 3: ओटीटी पर कब और कहां देखें नानी की थ्रिलर?"

नानी की थ्रिलर HIT 3 ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल, अब बारी है ओटीटी पर देखने की! जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म।

🎬 "Box Office पर छाई HIT 3!"

1 मई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, दर्शक बोले – पैसा वसूल थ्रिलर!

📺 "OTT पर कब आएगी HIT 3?"

फिल्म 5 जून 2025 के आसपास Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है। बस सब्सक्रिप्शन तैयार रखो

🕵️‍♂️ "कहानी में है क्राइम, सस्पेंस और ट्विस्ट!"

नानी एक क्रूर मर्डर की जांच करते हुए सीरियल किलर्स के जाल में फंसते हैं। हर सीन है थ्रिल से भरा

🔥 "नानी का दमदार एक्शन अवतार!"

Arjun Sarkar के किरदार में नानी ने दिखाया जबरदस्त एक्शन और इमोशन का कॉम्बो।

🌟 "स्टारकास्ट भी है सुपरहिट!"

श्रीनिधि शेट्टी, राव रमेश, ब्रह्माजी जैसे एक्टर्स ने निभाए मजबूत किरदार – सबका रोल अहम।

🎯 "मिस मत करना ये थ्रिलर!"

अगर आप सस्पेंस-लवर्स या नानी के फैन हैं, तो HIT 3 को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर डालें!

Next Story