Nancy Tyagi ने किया आउटफिट कॉपी? Cannes 2025 से उठी Controversy की आंधी

Cannes 2025 में इन्फ्लुएंसर Nancy Tyagi का ग्लैमर तो छाया रहा, लेकिन एक पॉपुलर सिंगर ने उनपर आउटफिट कॉपी करने का आरोप लगा दिया! असली सच्चाई क्या है? जानिए इस वायरल विवाद की पूरी कहानी…

Cannes 2025 में Nancy का जलवा

Nancy Tyagi दूसरी बार Cannes Film Festival में शामिल हुईं और अपने स्टनिंग आउटफिट से सबका ध्यान खींचा।

आ गया बड़ा आरोप

सिंगर Neha Bhasin ने सोशल मीडिया पर Nancy पर अपने आउटफिट को कॉपी करने का आरोप लगाया।

“ये कोर्सेट जाना-पहचाना है…”

Neha ने Insta Story में Nancy के लुक की फोटो शेयर कर लिखा, “बस सोच रही थी…” – और यूजर्स ने तूल पकड़ लिया।

Nancy ने खरीदा था आउटफिट?

Fashion Store के मालिक ने कन्फर्म किया – Nancy ने ये आउटफिट ₹25,000 में खरीदा था।

लेकिन Nancy तो खुद डिजाइन करती हैं

Nancy का दावा रहा है – अपने सभी Cannes आउटफिट्स उन्होंने खुद डिजाइन किए हैं, और वीडियो भी शेयर किए हैं।

अभी कुछ कहना जल्दी होगा

Nancy की टीम की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। सच्चाई क्या है, ये वक्त ही बताएगा।

Next Story