सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर! Bigg Boss OTT 4 पर लगा ब्रेक और टीवी सीज़न 19 भी चैनल पर नहीं दिखेगा? जानिए आखिर चल क्या रहा है इस चर्चित रियलिटी शो के साथ
Salman Khan के शो को लेकर फिर आई निराशाजनक खबर — अगला सीज़न अधर में लटका
रिपोर्ट्स के मुताबिक Bigg Boss OTT 4 अब नहीं आएगा। मेकर्स ने प्लान कैंसिल कर दिया है।
अब शो कलर्स पर नहीं, सिर्फ JioCinema या Hotstar जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा
शो के पुराने निर्माता Banijay अब खतरों के खिलाड़ी और Bigg Boss दोनों से पीछे हट चुके हैं।
OTT सीजन कैंसिल होने के बाद अब मेकर्स का पूरा ध्यान सिर्फ सीजन 19 पर है।
शो की अनिश्चितता से फैंस नाराज़ भी हैं और उम्मीद भी कर रहे हैं कि जल्द आए कोई कन्फर्म अपडेट।