ऑस्कर विनर निर्माता पर दुष्कर्म का आरोप – जेसिका मान की अदालत में दास्तां

हॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस जेसिका मान ने कोर्ट में सुनाई अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी। जानिए क्या हुआ उस रात, और क्यों फिर विवादों में आए हार्वे वेनस्टेन।

फिर विवादों में हार्वे वेनस्टेन

ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर हार्वे वेनस्टेन पर फिर लगे गंभीर आरोप – जेसिका मान ने कोर्ट में सुनाई आपबीती।

जेसिका मान की भावुक गवाही

जेसिका ने बताया, "2013 में होटल के कमरे में वेनस्टेन ने मेरा दुष्कर्म किया, मैं खुद को बचा नहीं पाई।"

इंजेक्शन से बढ़ाई ताकत, फिर किया हमला

जेसिका ने दावा किया कि वेनस्टेन ने मर्दाना ताकत बढ़ाने वाले इंजेक्शन लेकर उस पर हमला किया।

कौन हैं जेसिका मान?

'Cavemen' और 'Asylum' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं, लेकिन करियर छोटा रहा।

पहले भी लगे हैं आरोप

मी टू अभियान के दौरान कई महिलाओं ने वेनस्टेन पर आरोप लगाए, उन्हें 23 और 16 साल की सजा हो चुकी है।

अब क्या होगा आगे?

जेसिका की गवाही के बाद केस को मिल रहा है नया मोड़। क्या हार्वे को फिर होगी सजा?

Next Story