राणा नायडू 2 लौट रहा है: फिर होगी लाइन क्रॉस

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर ‘राणा नायडू’ अब नए ट्विस्ट और नए चेहरों के साथ वापसी को तैयार है। जानिए कब और कैसे देख सकेंगे ये हाई-वोल्टेज ड्रामा

राणा नायडू फिर लौट रहा है

नेटफ्लिक्स की बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'राणा नायडू' का सीजन 2 जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है।

रिलीज डेट फिक्स – 13 जून 2025

नेटफ्लिक्स इंडिया ने 20 मई को ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी – सीजन 2 13 जून से स्ट्रीम होगा।

"जब बात परिवार की हो, राणा हर लाइन क्रॉस करेगा!"

सीजन 2 का टैगलाइन बताता है – इस बार दांव और भी बड़ा और खतरनाक होगा।

नई एंट्री – अर्जुन रामपाल और कीर्ति खरबंदा

सीजन 2 में मिलेंगे नए किरदार – अर्जुन रामपाल और कीर्ति खरबंदा बनाएंगे गेम और दिलचस्प।

सीजन 1 था सिर्फ शुरुआत

पिछले सीजन में जहां कहानी खत्म हुई, वहीं से अब शुरू होगी नई तबाही और खुलेंगे नए राज़।

नेटफ्लिक्स पर 13 जून को देखना न भूलें

राणा नायडू 2 की स्ट्रीमिंग शुरू होगी नेटफ्लिक्स पर – रोमांच, ड्रामा और क्राइम से भरपूर।

Next Story