Cannes 2025 में Janhvi Kapoor का रॉयल लुक – श्रीदेवी को दी दिल से श्रद्धांजलि

Janhvi Kapoor ने Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू लुक से सबका दिल जीत लिया। पिंक कॉर्सेट गाउन में वह बिल्कुल रॉयल लग रही थीं। इस लुक के पीछे छुपी है एक इमोशनल ट्रिब्यूट – जानिए पूरी कहानी।

Cannes में Janhvi का धमाकेदार डेब्यू

78वें Cannes Film Festival में Janhvi Kapoor ने अपनी फिल्म ‘Homebound’ के प्रीमियर पर शानदार एंट्री की।

पिंक कॉर्सेट – जहां दिखी रॉयल्टी

Janhvi ने पहना Tarun Tahiliani का रोज पिंक कॉर्सेट गाउन – बनारसी हस्तकला और मॉडर्न डिजाइन का परफेक्ट फ्यूजन।

मां श्रीदेवी को भावभीनी श्रद्धांजलि

Janhvi का लुक सिर्फ स्टाइल नहीं, ये श्रीदेवी को एक इमोशनल ट्रिब्यूट भी था – फैंस ने की जमकर तारीफ।

Red Carpet पर मिला खास साथ

ईशान खट्टर और नीरज घायवान ने Janhvi के गाउन को संभालने में की मदद – सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल।

Homebound को मिला इंटरनेशनल सपोर्ट

Janhvi की फिल्म ‘Homebound’ को मिला मार्टिन स्कॉर्सेसी का साथ – Cannes में हुआ प्रीमियर।

Family और Friends का सपोर्ट

Khushi Kapoor, शिखर पहाड़िया और Ori भी थे Janhvi के साथ – बनाया ये मोमेंट और भी स्पेशल।

Next Story