गोली की यादें: जब शाहरुख खान ने सेट पर मंगवाई इडली

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के गोली यानी कुश शाह ने शाहरुख खान के साथ बिताए पलों को बताया अपनी सबसे यादगार याद।

गोली की यादें हुईं ताज़ा

टीवी शो TMKOC में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने शाहरुख संग बिताए स्पेशल पलों को किया याद।

शाहरुख खान आए शो के सेट पर

SRK 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के लिए TMKOC सेट पर आए और पूरा दिन वहीं बिताया।

इडली टाइम विथ शाहरुख

शाहरुख ने भूख लगने पर खुद इडली मंगाई और पूरी टीम के साथ बैठकर खाई।

SRK की वैनिटी में देखा KKR का मैच

कुश ने बताया कि वो SRK की वैनिटी वैन में बैठकर KKR का IPL मैच देख रहे थे

तीन बार किया SRK के साथ काम

गोली ने बताया कि उन्होंने शाहरुख के साथ तीन बार स्क्रीन शेयर की – 'हैप्पी न्यू ईयर', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दिलवाले' में।

16 साल का TMKOC सफर

कुश शाह ने बताया कि शो में 16 साल बिताना उनके लिए जीवन का सबसे बड़ा अनुभव रहा।

Next Story