Ace X Review: क्या Vijay Sethupathi की 'एस' बनी ब्लॉकबस्टर?

तमिल सिनेमा में फिर गूंजा विजय सेतुपति का नाम! फिल्म ‘एस’ ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल या रही फ्लॉप?

विजय सेतुपति की 'एस' सिनेमाघरों में

महाराजा के बाद विजय की वापसी 'Ace X' से। 23 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर मचा दिया शोर।

कॉमेडी + एक्शन + रोमांस = Ace X

‘एस’ तीन जॉनर का मजेदार मिक्स है। ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी।

दर्शकों का पहला रिएक्शन क्या कहता है?

यूजर्स ने फिल्म को टाइम पास एंटरटेनर बताया। खासतौर पर विजय और योगी बाबू की केमिस्ट्री को सराहा गया।

फैमिली के साथ देखने लायक

नो वल्गैरिटी, नो एक्स्ट्रा ड्रामा! फिल्म को फैमिली एंटरटेनमेंट बताया जा रहा है – कॉमेडी और थ्रिल का बैलेंस परफेक्ट है।

रुखमणि और सैम CS का भी जलवा

रुखमणि की परफॉर्मेंस और सैम सीएस का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की ताकत बनकर उभरा।

ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? फैसला आपका

फर्स्ट हाफ में हंसी, सेकंड हाफ में चोरी – ‘Ace X’ क्या बनेगी वीकेंड ब्लॉकबस्टर?

Next Story