Hera Pheri 3 से परेश रावल का जाना फैंस के लिए नहीं बल्कि अक्षय कुमार के लिए भी एक इमोशनल झटका था।
परेश रावल ने 'Hera Pheri 3' छोड़ दी है, जिससे फैंस और को-स्टार्स को बड़ा झटका लगा है।
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि परेश के फैसले से अक्षय कुमार भावुक हो गए थे।
परेश, अक्षय और सुनील ने एक सीन और IPL टीज़र भी शूट किया था – फिर हुआ ब्रेकअप।
अक्षय का सवाल डायरेक्टर से – दर्द छलका आंखों में।
'हेरा फेरी' की तिकड़ी रही है इसका दिल – इस ब्रेक से टूटा है मैजिक।
बाबू भइया के बिना क्या चलेगी हेरा फेरी 3? कमेंट करके बताओ अपनी राय