कान्स में उर्वशी का हाई-फैशन एंट्री

13 मई को Cannes की रेड कारपेट पर उतरीं उर्वशी – तोता बैग और बोल्ड लुक से मचाया तहलका।

फोटोशूट में दिखा ओवरकॉन्फिडेंस?

सीढ़ियों पर फोटोशूट में उर्वशी इतनी मग्न थीं कि पीछे खड़े सेलेब्स को इंतजार करना पड़ा।

ट्रोल्स ने कहा- "भारत को शर्मिंदा किया"

यूज़र्स बोले- "बिना मैनर्स की पहली महिला जो भारत को रिप्रेजेंट कर रही है।"

'ब्रा बैग' से भी खिंचा ध्यान

उर्वशी ने थर्ड डे पर पहना सी-थ्रू गोल्डन ड्रेस, जिसे ब्रा बैग से स्टाइल किया।

लोग बोले- "ये केस स्टडी बननी चाहिए

एक यूज़र ने लिखा- “उर्वशी एक मनोचिकित्सकीय चैप्टर की हकदार हैं!”

स्टाइल आइकन या सोशल ट्रोल?

Cannes में ग्लैमर और कॉन्ट्रोवर्सी का ये मिक्स – आपको क्या लगता है, उर्वशी सही थीं या ओवर हो गईं?

Cannes में उर्वशी की "भूल" बनी ट्रोल्स का टूल

Cannes 2025 में जहां सितारे बेस्ट लुक्स में छा रहे हैं, वहीं उर्वशी रौतेला का एक फोटोशूट वीडियो हो गया ट्रोल्स के निशाने पर

Next Story