13 मई को Cannes की रेड कारपेट पर उतरीं उर्वशी – तोता बैग और बोल्ड लुक से मचाया तहलका।
सीढ़ियों पर फोटोशूट में उर्वशी इतनी मग्न थीं कि पीछे खड़े सेलेब्स को इंतजार करना पड़ा।
यूज़र्स बोले- "बिना मैनर्स की पहली महिला जो भारत को रिप्रेजेंट कर रही है।"
उर्वशी ने थर्ड डे पर पहना सी-थ्रू गोल्डन ड्रेस, जिसे ब्रा बैग से स्टाइल किया।
एक यूज़र ने लिखा- “उर्वशी एक मनोचिकित्सकीय चैप्टर की हकदार हैं!”
Cannes में ग्लैमर और कॉन्ट्रोवर्सी का ये मिक्स – आपको क्या लगता है, उर्वशी सही थीं या ओवर हो गईं?
Cannes 2025 में जहां सितारे बेस्ट लुक्स में छा रहे हैं, वहीं उर्वशी रौतेला का एक फोटोशूट वीडियो हो गया ट्रोल्स के निशाने पर