सूरज पंचोली की वापसी और सुनील शेट्टी का दमदार एक्शन, लेकिन क्या "Kesari Veer" साहस की उस कहानी को पर्दे पर उतार पाई जिसकी उम्मीद थी?
राजपूत योद्धा हमीरजी गोहिल ने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए खिलजी के सेनापति से लोहा लिया – यही है 'Kesari Veer' की कहानी की जड़।
इतिहास पर आधारित फिल्म में स्क्रिप्ट और डायलॉग्स में कसाव की कमी दर्शकों को बांध नहीं पाई।
वेगड़ाजी की भूमिका में सुनील शेट्टी एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस में बाज़ी मार ले गए।
सूरज पंचोली एक्शन में फिट दिखे लेकिन एक्सप्रेशन में कमी उनके किरदार को कमजोर बनाती है।
हमीरजी की वीरता से ज्यादा स्क्रीन टाइम उनकी प्रेमकहानी को मिल गया, जिससे फिल्म की रफ्तार कमजोर हुई।
वीरता की प्रेरणादायक कहानी है, लेकिन निर्देशन और एडिटिंग में कसावट की कमी फिल्म को औसत बनाती है।