क्या ‘Raid 2’ तोड़ेगी ‘Golmaal Again’ का रिकॉर्ड? जानें 23 दिनों की कमाई

अजय देवगन की ‘Raid 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल! पर क्या ये बन पाएगी उनकी चौथी सबसे बड़ी फिल्म?

अजय देवगन की ‘Raid 2’ का धमाकेदार आगाज

1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया।

अब तक कमाए इतने करोड़

23 दिनों में 'Raid 2' ने कमाए ₹157.85 करोड़! लेकिन क्या ये काफी है रिकॉर्ड तोड़ने के लिए?

चौथे हफ्ते में दिखी गिरावट

23वें दिन फिल्म का कलेक्शन गिरकर रह गया सिर्फ ₹1 करोड़।

अजय की 5वीं सबसे बड़ी फिल्म

'Raid 2' बन चुकी है अजय देवगन की टॉप 5 ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक।

नंबर 4 बनने के लिए चाहिए 48 करोड़

‘Golmaal Again’ को पछाड़ने के लिए 'Raid 2' को चाहिए ₹205.69Cr का आंकड़ा—यानी और 48Cr की कमाई

क्या पार कर पाएगी ये आंकड़ा?

धीरे होती कमाई के बीच चौथे वीकेंड पर दांव बड़ा है! क्या 'Raid 2' बनाएगी नया रिकॉर्ड?

Next Story