Cannes रेड कार्पेट पर सबकी नजरें Vir Das पर टिक गईं जब उन्होंने शेयर की अपनी ‘न्यूड गाउन’ वाली तस्वीर। लेकिन क्या ये सच था?
Cannes 2025 में एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी – Vir Das भारी न्यूड गाउन में दिखाई दिए
जो फोटो वायरल हुई, वो असली नहीं थी! वो एक मजेदार Photoshop था जिसे Vir Das ने खुद शेयर किया।
Vir Das ने फोटो शेयर करते हुए लिखा – “बड़ा, भारी, न्यूड, लंबी ट्रेन वाला गाउन... Cannes, तुम्हें नहीं पता तुम क्या मिस कर रहे!”
Cannes 2025 ने न्यूड गाउन और ओवरड्रेसिंग पर रोक लगाई थी, Vir Das ने इसी पर ली हल्की-फुल्की चुटकी।
Vir Das ने इंफ्लुएंसर्स पर उठते सवालों के जवाब में कहा – “रेड कार्पेट की मेहनत मुझे समझ आती है।”
उनकी अगली सीरीज 2026 में आ रही है, मगर Cannes 2025 के इस मजाकिया अंदाज़ ने अभी से सबका दिल जीत लिया है।