हेरा फेरी 3 विवाद: परेश रावल बोले – सब ठीक हो जाएगा

बाबू भइया यानी परेश रावल ने अचानक Hera Pheri 3 से एग्जिट लिया और मच गया बवाल! अब खुद बोले – “मामला सुलझ जाएगा।” जानिए पूरा ड्रामा।

बाबू भइया अब नहीं दिखेंगे?

Hera Pheri 3 से परेश रावल के बाहर होने की खबर ने फैंस को कर दिया हैरान।

25 करोड़ का लीगल नोटिस

प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल को भेजा लीगल नोटिस और मांगा 25 करोड़ का हर्जाना।

साइनिंग अमाउंट लौटाया

परेश रावल ने 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित लौटाया।

परेश रावल का नया ट्वीट

“मेरे वकील ने सही जवाब भेजा है, अब सारे मुद्दे सुलझ जाएंगे” – ट्वीट।

आखिर क्यों छोड़ी फिल्म?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फीस और पेमेंट शर्तों से परेश रावल असहमत थे।

फैंस कर रहे उम्मीद

फैंस की दिल से दुआ – बाबू भइया वापस आ जाएं।

Next Story