सलमान खान की फ्लॉप भी हिट लगती है! जानिए क्यों सुनील शेट्टी ने अपने दोस्त की तारीफों के पुल बांधे।
सुनील शेट्टी बोले – “सलमान की फ्लॉप फिल्म भी 200 करोड़ कमाती है, जो आधी इंडस्ट्री के लिए सुपरहिट है।”
सुनील शेट्टी ने कहा – “फिल्में नहीं चलती तो स्क्रिप्ट की चूक होती है, दिल से काम करता है सलमान।”
जब कहानी दमदार होती है, सलमान का चार्म डबल हो जाता है।
सलमान इस दुनिया में सबसे ज्यादा गलत समझे जाने वाले इंसान हैं,” बोले सुनील
सुनील बोले – “मैं सलमान से कम मिलता हूं, पर प्यार और इज़्ज़त हमेशा बरकरार है।”
सुनील ने कहा – “इस साल की ज्यादातर फिल्मों से ज्यादा कमाई करेगा सलमान की फिल्म।”