मृणाल ठाकुर, अदिवि सेश और अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म डकैत (Dacoit) का टीज़र रिलीज हो चुका है।
55 सेकंड के इस टीजर में मृणाल ठाकुर का इंटेंस लुक और भारी भरकम एक्शन देखने को मिला।
टीज़र में कहा गया — "Ex के साथ रीयूनियन। कड़वी? नहीं। विनाशकारी? हां!"
अनुराग कश्यप का डरावना और रहस्यमयी लुक टीज़र की हाईलाइट बना।
‘मेजर’ के बाद अब अदिवि सेश फिर एक्शन में — और इस बार और भी खतरनाक
‘डकैत’ को डायरेक्ट कर रहे हैं शेनिल देव — ये उनकी पहली फिल्म होगी।
साल का धमाकेदार अंत – क्रिसमस पर सिनेमाघरों में होगी Dacoit की एंट्री