कांस 2025 में आलिया भट्ट ने अपने स्टनिंग लुक से सबका ध्यान खींचा। लेकिन एक फैशन ब्रांड की बड़ी चूक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी
78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट ने अपने स्टाइलिश लुक्स से खूब सुर्खियां बटोरीं।
टाइट फिटिंग ड्रेस में आलिया की तस्वीरों को देख कई यूजर्स ने प्रेग्नेंसी का कयास लगा डाला
आलिया ने जो पहन रखा था वो एक शिमरी साड़ी थी, लेकिन ब्रांड ने उसे ‘गाउन’ बताया
ब्रांड पर भड़के यूजर्स बोले – “ये गाउन नहीं, साड़ी है, भारतीय संस्कृति का सम्मान करो।”
यूजर्स ने ब्रांड की तारीफ भी की, लेकिन बोले – "कल्चर को क्रेडिट तो दो!"
फैशन ग्लोबल हो सकता है, लेकिन संस्कृति का सम्मान भी ज़रूरी है