'मार्को' फेम उन्नी मुकुंदन पर एक्स-मैनेजर को पीटने का आरोप लगा है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और एक बार फिर एक्टर सुर्खियों में हैं।
Unni Mukundan पर उनके पूर्व मैनेजर को पीटने और गाली देने का आरोप लगा है।
विपिन कुमार ने बताया कि मारपीट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
कोच्चि के इन्फोपार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज, पुलिस ने बयान ले लिया है।
2018 में Unni पर यौन उत्पीड़न का केस भी हुआ था, जिसे कोर्ट ने 2023 में खारिज कर दिया।
2024 में 'मार्को' से चर्चित हुए उन्नी अब एक बार फिर कंट्रोवर्सी में हैं।
पुलिस जांच जारी है, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला। अपडेट के लिए जुड़े रहें।