खतरों के खिलाड़ी 15 कैंसिल? अब आ रहा है 'पति पत्नी और पंगा

रोहित शेट्टी के शो को झटका! इस साल नहीं दिखेगा Khatron Ke Khiladi 15, उसकी जगह आ रहा है कपल्स पर बना नया धमाकेदार शो।

खतरों के खिलाड़ी 15 का कटा पत्ता?

इस साल Khatron Ke Khiladi नहीं होगा टेलीकास्ट, फैंस को लगा झटका

नया शो करेगा रिप्लेस

अब आएगा 'पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक', जो लेगा लाफ्टर शेफ 2 की जगह।

कपल्स की असली कहानी

शो में दिखेंगी सेलिब्रिटी जोड़ियों की असल ज़िंदगी और उनके बीच के पंगे।

कौन-कौन होगा शामिल?

गुरमीत-देबिना, हिना-रॉकी, एली-जैस्मीन, करण-तेजस्वी जैसे बड़े नाम हो सकते हैं कंटेस्टेंट।

हंसी, ड्रामा और रियलिटी चेक

मिलें रियल चुनौतियों से जूझते सेलेब कपल्स से – ये शो होगा पूरा ड्रामा, मस्ती और सस्पेंस से भरपूर

कब और कहां देख सकेंगे?

'पति पत्नी और पंगा' का प्रीमियर अगले महीने होगा – Colors TV और JioCinema पर

Next Story