RCB की धमाकेदार जीत के बाद विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद अपनी लकी चार्म अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देकर जीत को किया उनके नाम।
लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर RCB ने क्वालीफायर 1 में बनाई जगह।
जहां खेल हुआ टाइट, वहीं दिखा विराट और अनुष्का का सबसे प्यारा मोमेंट।
मैच जीतते ही कोहली ने मैदान से अनुष्का की ओर भेजी फ्लाइंग किस।
स्टैंड में बैठीं अनुष्का ने भी अपने स्टाइल में विराट को फ्लाइंग किस दी।
फैंस मानते हैं कि जहां अनुष्का होती हैं, वहां विराट के बल्ले से निकलते हैं रन।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये प्यार भरा IPL मोमेंट – Couple Goals