भूल चूक माफ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

राजकुमार राव की टाइमलूप कॉमेडी भूल चूक माफ ने वीक डेज में भी दिखाई जबरदस्त पकड़

वीकेंड ही नहीं, वीक डे में भी धमाका

भूल चूक माफ ने नॉन-हॉलिडे मंगलवार को भी शानदार कमाई करते हुए सबको चौंका दिया

अब तक की कुल कमाई कितनी?

5 दिन में भूल चूक माफ का नेट कलेक्शन पहुंचा ₹38.41 करोड़ के करीब

राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग ने लूटी महफिल

राजकुमार राव की परफॉर्मेंस बनी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत

जानिए अब तक का डेली कलेक्शन

फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही 28.71 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था

बजट अभी भी दूर – चाहिए 12 करोड़ और

50 करोड़ के बजट को पार करने के लिए फिल्म को अभी और कमाई करनी होगी

हिट बनने की रेस में आगे बढ़ रही है फिल्म

अगर यही रफ्तार रही तो जल्द ही फिल्म हो सकती है सुपरहिट घोषित

बजट अभी भी दूर – चाहिए 12 करोड़ और

50 करोड़ के बजट को पार करने के लिए फिल्म को अभी और कमाई करनी होगी

Next Story