राजपूती अंदाज़, ग्लैमर और ट्विस्ट से भरपूर सीरीज The Royals का सीजन 2 जल्द आ रहा है Netflix पर
ईशान खट्टर स्टारर The Royals का सीजन 2 कन्फर्म हो गया है – जल्द होगा रिलीज।
इस बार भी देखने को मिलेगा रॉयल लाइफस्टाइल, गहरे राज और फैमिली ड्रामा।
सीजन 1 में नोरा फतेही और भूमि पेडनेकर के ग्लैमरस लुक्स ने बढ़ाया था तड़का।
मिक्स रिव्यूज के बावजूद, शो की पॉपुलैरिटी ने मेकर्स को सीजन 2 लाने पर मजबूर किया।
फैंस को इंतज़ार है – क्या सीजन 2 में मिलेंगे नए चेहरे या फिर वही पुराना तड़का?
Netflix इंडिया ने फर्स्ट लुक के साथ किया एलान – जल्द होगा रिलीज़