The Royals 2: फिर लौटेगा राजपूती ठाठ और फैमिली ड्रामा

राजपूती अंदाज़, ग्लैमर और ट्विस्ट से भरपूर सीरीज The Royals का सीजन 2 जल्द आ रहा है Netflix पर

Netflix ने कर दी The Royals 2 की पुष्टि

ईशान खट्टर स्टारर The Royals का सीजन 2 कन्फर्म हो गया है – जल्द होगा रिलीज।

राजपूतों की कहानी में फिर होगा ट्विस्ट

इस बार भी देखने को मिलेगा रॉयल लाइफस्टाइल, गहरे राज और फैमिली ड्रामा।

नोरा और भूमि का ग्लैमर फिर मचाएगा धमाल

सीजन 1 में नोरा फतेही और भूमि पेडनेकर के ग्लैमरस लुक्स ने बढ़ाया था तड़का।

फिर भी IMDB पर महज़ 4.1 रेटिंग

मिक्स रिव्यूज के बावजूद, शो की पॉपुलैरिटी ने मेकर्स को सीजन 2 लाने पर मजबूर किया।

क्या बदलेगी स्टारकास्ट?

फैंस को इंतज़ार है – क्या सीजन 2 में मिलेंगे नए चेहरे या फिर वही पुराना तड़का?

जल्द आ रहा है The Royals 2

Netflix इंडिया ने फर्स्ट लुक के साथ किया एलान – जल्द होगा रिलीज़

Next Story