30 मई का शुक्रवार एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा! जैकी चैन की कराटे किक से लेकर कोर्टरूम ड्रामा और हॉरर थ्रिलर तक
जैकी चैन और अजय देवगन की आवाज़ में देखिए कराटे एक्शन का नया लेवल।
पंकज त्रिपाठी की दमदार वापसी! 'Criminal Justice' का सीजन 4 इस बार एक नए केस के साथ Jio Hotstar पर।
मोहित रैना स्टारर इस थ्रिलर में क्राइम, ट्विस्ट और सस्पेंस का ज़बरदस्त मेल! Sony LIV पर स्ट्रीम होगी।
कोरियन रोमांस और साइंस फिक्शन का खूबसूरत मेल 'Lost in Starlight', नेटफ्लिक्स पर एनिमेटेड अवतार में।
Zee5 की मराठी हॉरर सीरीज 'अंधर माया' आपकी नींद उड़ा सकती है! डर के दीवानों के लिए परफेक्ट चॉइस।
थिएटर जाएं या ओटीटी ऑन करें – इस शुक्रवार हर मूड के लिए है कुछ खास