उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है – लियोनार्डो डिकैप्रियो से मुलाकात और उनके द्वारा "Queen of Cannes" कहा जाना
2025 के कांस फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस लुक्स से फिर छा गईं।
उर्वशी ने Cannes 2025 में हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो से मुलाकात की और एक सेल्फी भी ली।
उर्वशी का दावा – लियोनार्डो ने उन्हें कांस की क्वीन कहा, जिसे उन्होंने "टाइटैनिक तारीफ" बताया।
उर्वशी ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "Thank you Leo... It’s a Titanic compliment"
2023 में लियो का नाम गलत उच्चारण करने पर उर्वशी हुई थीं ट्रोल, अब मिली रियल सेल्फी का सहारा।
कुछ फैंस तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मीम्स से ले रहे हैं मज़े – जैसे "डाकू महाराज की हिरोइन" जोक