दीपिका के समर्थन में उतरे अजय देवगन – ‘8 घंटे की शिफ्ट अब नॉर्मल है!’

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की डिमांड पर हुआ विवाद। अब अजय देवगन ने दिया बड़ा बयान

दीपिका की डिमांड से मचा बवाल

दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'स्पिरिट' के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की शर्त रखी…

अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी

काजोल की फिल्म 'मां' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय से पूछा गया सवाल… जवाब ने सबको चौंकाया।

‘अब 8-9 घंटे नॉर्मल है’ – अजय

अजय बोले – “ईमानदार निर्माता अब 8 घंटे की शिफ्ट को समझने लगे हैं। ये अब कॉमन हो गया है।”

दीपिका ने भी दी सफाई

वोग को दिए इंटरव्यू में दीपिका बोलीं – “मैं मुश्किल फैसलों में भी अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनती हूं।”

‘मां’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

काजोल की फिल्म ‘मां’ का इमोशनल और दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 27 जून को आ रही है

वर्क-लाइफ बैलेंस बन रहा नया ट्रेंड

दीपिका और अजय के स्टैंड से साफ है – इंडस्ट्री अब वर्किंग प्रोफेशनल्स की हेल्थ और टाइम को अहमियत देने लगी है।

Next Story