दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की डिमांड पर हुआ विवाद। अब अजय देवगन ने दिया बड़ा बयान
दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'स्पिरिट' के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की शर्त रखी…
काजोल की फिल्म 'मां' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय से पूछा गया सवाल… जवाब ने सबको चौंकाया।
अजय बोले – “ईमानदार निर्माता अब 8 घंटे की शिफ्ट को समझने लगे हैं। ये अब कॉमन हो गया है।”
वोग को दिए इंटरव्यू में दीपिका बोलीं – “मैं मुश्किल फैसलों में भी अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनती हूं।”
काजोल की फिल्म ‘मां’ का इमोशनल और दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 27 जून को आ रही है
दीपिका और अजय के स्टैंड से साफ है – इंडस्ट्री अब वर्किंग प्रोफेशनल्स की हेल्थ और टाइम को अहमियत देने लगी है।