सोनाक्षी सिन्हा की थ्रिलर 'निकिता रॉय' अब एक नई तारीख पर करने वाली है धमाकेदार एंट्री! जानिए फिल्म से जुड़ी हर बड़ी अपडेट सिर्फ 30 सेकंड में।
‘निकिता रॉय’ 30 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब डेट पोस्टपोन हो चुकी है
सोनाक्षी ने एलान किया है – अब 'निकिता रॉय' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में आएगी
ये है एक साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर, जहां सोनाक्षी का रोल चौंकाने वाला होगा
परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैय्यर भी साथ हैं – धमाका तय है
'निकिता रॉय' के बाद सोनाक्षी जून में ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ और ‘जटाधारा’ में भी दिखेंगी – बैक-टू-बैक धमाल