‘Raid 2’ की कमाई थमी! अजय देवगन का सपना अधूरा?

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले तीन हफ्ते कमाई में धमाल मचाया, लेकिन अब... 200 करोड़ का सपना लगता है दूर

तीन हफ्ते में छाया ‘Raid 2’ का जादू

‘रेड 2’ ने शुरुआती तीन हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और दर्शकों का दिल भी जीता।

चौथे हफ्ते में ठंडी पड़ी कमाई

चौथे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई और कमाई घटकर लाखों में सिमट गई।

30वें दिन सिर्फ 60 लाख

5वें हफ्ते की शुरुआत में ‘Raid 2’ ने सिर्फ 60 लाख कमाए – जो अब तक की सबसे कम कमाई है।

अब तक कुल कमाई: ₹165.70 करोड़

30 दिनों में ‘रेड 2’ की कुल कमाई रही 165.70 करोड़, लेकिन 200 करोड़ की दूरी अब भी बाकी है।

‘भूल-चूक माफ’ बनी गेम चेंजर?

राजकुमार राव की नई फिल्म दर्शकों को खींच रही है, जिससे ‘Raid 2’ की कमाई को लगा ब्रेक।

क्या 200 करोड़ सपना रह जाएगा?

6 जून को ‘हाउसफुल 5’ आ रही है, ऐसे में ‘Raid 2’ के पास अब कमाई के सिर्फ कुछ दिन बचे हैं

क्या 200 करोड़ सपना रह जाएगा?

6 जून को ‘हाउसफुल 5’ आ रही है, ऐसे में ‘Raid 2’ के पास अब कमाई के सिर्फ कुछ दिन बचे हैं

6 जून को ‘हाउसफुल 5’ आ रही है

6 जून को ‘हाउसफुल 5’ आ रही है, ऐसे में ‘Raid 2’ के पास अब कमाई के सिर्फ कुछ दिन बचे हैं

क्या 200 करोड़ सपना रह जाएगा?

6 जून को ‘हाउसफुल 5’ आ रही है, ऐसे में ‘Raid 2’ के पास अब कमाई के सिर्फ कुछ दिन बचे हैं!

Next Story