‘लगान’ को ऑस्कर का सम्मान, 24 साल बाद भी फिल्म का जादू कायम

आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ के मशहूर गाने को ऑस्कर एकेडमी ने खास स्पेशल मेंशन दिया। 24 साल बाद भी ‘लगान’ का जलवा बरकरार है।

‘लगान’ को मिला ऑस्कर का प्यार

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ने ‘लगान’ के गाने ‘राधा कैसे न जले’ को अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सम्मानित किया।

‘राधा कैसे न जले’ को मिली स्पेशल मेंशन

आशा भोसले और उदित नारायण की आवाज़ में गाया यह गाना आज भी लोगों के दिलों को छूता है।

‘लगान’ का कहानी और स्टारकास्ट

1893 के ब्रिटिश राज के दौरान टैक्स से परेशान गांववालों की क्रिकेट कहानी, आमिर खान के दमदार अभिनय के साथ।

ऑस्कर में नामांकन, भारत का गर्व

‘लगान’ को 74वें ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए नामांकित किया गया था।

फैंस ने जताई अपनी भावनाएं

फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म और गानों की तारीफ करते हुए नॉस्टैल्जिया जाहिर किया।

24 साल बाद भी ‘लगान’ का जादू बरकरार

‘लगान’ ने भारतीय सिनेमा को ग्लोबल मंच पर नई पहचान दी, और आज भी प्यार मिलता है।

Next Story