The Traitors: जब दोस्त बनें दुश्मन – करण जौहर लाए रियलिटी का सबसे बड़ा धोखा

करण जौहर लेकर आ रहे हैं “The Traitors” – ऐसा रियलिटी शो, जहां कंटेस्टेंट्स बनेंगे गद्दार और दोस्ती के पीछे छुपे होंगे गेम के असली चेहरे

करण जौहर का नया धमाका – “The Traitors”

Reality शो का नया चेहरा लेकर आए हैं करण जौहर, जिसमें दोस्ती, धोखा और सस्पेंस है भरपूर।

20 कंटेस्टेंट्स, पर कौन है गद्दार?

शो की शुरुआत में ही कुछ कंटेस्टेंट्स को सीक्रेट ट्रेटर बना दिया गया है, जिनका काम है दूसरों को गेम से बाहर करना।

कब और कहां देखें?

12 जून से हर गुरुवार रात 8 बजे, Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा “The Traitors”।

इस शो का फॉर्मेट है बेहद यूनिक

टास्क्स, अलायंस, सस्पेंस और हर हफ्ते एक शॉकिंग ट्विस्ट – हर एपिसोड बनाएगा हिला देने वाला माहौल!

The Traitors – देखिए किस पर आप कर सकते हैं भरोसा?

यह शो आपको हर एपिसोड में सोचने पर मजबूर कर देगा – कौन है फ्रेंड और कौन है फरेबी?

Next Story