‘अर्चना’ से लेकर आज की स्टार तक — अंकिता लोखंडे ने 16 सालों में रच दी अपनी एक अलग पहचान।
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने इंडस्ट्री में पूरे किए 16 साल। शुरू हुई थी ये जर्नी एक सपने से।
2009 में 'अर्चना' के किरदार से घर-घर में मिली पहचान। यहीं से बदली ज़िंदगी की दिशा।
अंकिता ने लिखा – “अर्चना सिर्फ एक किरदार नहीं, मेरा हिस्सा बन गई…”
अंकिता ने 'मणिकर्णिका' और 'बिग बॉस' जैसे प्रोजेक्ट्स से खुद को हर फॉर्मेट में साबित किया।
अब ‘लाफ्टर शेफ 2’ में पति विक्की जैन संग नजर आ रही हैं – रील से रियल तक का साथ।
अंकिता का कहना है – “हर चुनौती ने ताकत दी, हर काम ने शुक्रगुजार बनाया।”