Karate Kid Legends: बॉक्स ऑफिस पर बाप-बेटे की धमाकेदार एंट्री

अजय देवगन और बेटे युग की आवाज़ में Jackie Chan की वापसी! Karate Kid Legends ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जमाया रंग

Karate Kid Legends – धमाकेदार वापसी

जैकी चैन की फिल्म Karate Kid Legends ने भारतीय सिनेमाघरों में दी जोरदार दस्तक, फैंस बोले – “ये तो जबरदस्त है!”

अजय और युग की आवाज़ का जादू

Jackie Chan को आवाज़ दी अजय देवगन ने और उनके बेटे को युग ने – फैंस हुए इम्प्रेस

बॉक्स ऑफिस पर steady कमाई

तीन दिन में भारत में 6.12 करोड़ की कमाई – हॉलीवुड फिल्म के लिए यह शानदार शुरुआत मानी जा रही है।

संडे रहा सबसे कमाऊ

वीकेंड का आखिरी दिन यानी रविवार को फिल्म ने कमाए 2.39 करोड़ रुपये – ऑडियंस ने दिखाया खूब प्यार।

इंटरनेशनल लेवल पर भी हिट

भारत में ठीक-ठाक परफॉर्मेंस लेकिन दुनियाभर में फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स – क्रिटिक्स भी खुश

बाप-बेटे की जोड़ी ने जीत लिया दिल

अजय और युग की यह पहली वॉयसओवर फिल्म – पापा-बेटे की ये जोड़ी बनी फैंस की फेवरेट

Next Story