अजय देवगन और बेटे युग की आवाज़ में Jackie Chan की वापसी! Karate Kid Legends ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जमाया रंग
जैकी चैन की फिल्म Karate Kid Legends ने भारतीय सिनेमाघरों में दी जोरदार दस्तक, फैंस बोले – “ये तो जबरदस्त है!”
Jackie Chan को आवाज़ दी अजय देवगन ने और उनके बेटे को युग ने – फैंस हुए इम्प्रेस
तीन दिन में भारत में 6.12 करोड़ की कमाई – हॉलीवुड फिल्म के लिए यह शानदार शुरुआत मानी जा रही है।
वीकेंड का आखिरी दिन यानी रविवार को फिल्म ने कमाए 2.39 करोड़ रुपये – ऑडियंस ने दिखाया खूब प्यार।
भारत में ठीक-ठाक परफॉर्मेंस लेकिन दुनियाभर में फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स – क्रिटिक्स भी खुश
अजय और युग की यह पहली वॉयसओवर फिल्म – पापा-बेटे की ये जोड़ी बनी फैंस की फेवरेट