कम बजट में बनी ये फिल्म बनी सुपरहिट! सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर फैमिली ड्रामा का असली मज़ा—देखिए कब और कहां
1 मई को रिलीज हुई इस मूवी ने बड़ी फिल्मों के बीच भी अपनी जगह बनाई और जबरदस्त कमाई की।
कम बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 86.54 करोड़ रुपये कमा डाले — सुपरहिट का नया उदाहरण
"टूरिस्ट फैमिली" अब स्ट्रीम हो रही है Jio Hotstar पर, 2 जून से
फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं—अपनी भाषा में मजा लीजिए
एक श्रीलंकाई परिवार कैसे अपने प्यार और दया से एक मोहल्ले को बदल देता है—यही है मूवी की जान
एंटरटेनमेंट, इमोशन और इंस्पिरेशन का मिक्स—देखिए टूरिस्ट फैमिली सिर्फ Jio Hotstar पर