‘निशा और उसके कजिन्स’ फेम एक्टर Vibhu Raghave ने 2 जून 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया।
विभु राघव का निधन 2 जून को मुंबई के नानावटी अस्पताल में हुआ। वो स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे।
विभु ‘निशा और उसके कजिन्स’ में अपनी परफॉर्मेंस से खूब लोकप्रिय हुए थे। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया।
2022 में कैंसर डिटेक्ट हुआ, लेकिन विभु ने सोशल मीडिया पर पॉज़िटिविटी और उम्मीद बनाए रखी।
इलाज में आर्थिक तंगी आई, तो दोस्तों और फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए मदद का हाथ बढ़ाया।
"हमारा प्यारा दोस्त अब हमारे बीच नहीं रहा" – सिंपल कौल ने इंस्टाग्राम पर साझा की आखिरी विदाई।
विभु राघव का काम, उनकी मुस्कान और जज़्बा हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगा।