फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमेक्स क्या यह नया एक्सपेरिमेंट दर्शकों को झकझोर देगा या उल्टा पड़ेगा?
6 जून को रिलीज हो रही Housefull 5 दो अलग एंडिंग्स के साथ आएगी, जो इसे बॉलीवुड में पहली बार बना रही है।
हर थिएटर में फिल्म का अंत अलग होगा, जैसे मुंबई के गैटी थिएटर में अलग हत्यारा, गैलेक्सी में कोई और।
कई विशेषज्ञ इसे साहसी कदम मानते हैं, पर कन्फ्यूजन और रिस्क को भी लेकर सावधानी जताई गई है।
375 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है या दर्शकों को बांट सकती है।
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त समेत 19 बड़े नाम फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं।
ट्रेलर ने क्रेज बढ़ाया है, पर क्या दर्शक दो एंडिंग देखेंगे? जवाब रिलीज के बाद मिलेगा।